हापुड़, मई 8 -- हापुड़, भारत सरकार के आदेश पर डीएम अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में आपातकाल में बचाव और राहत के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन कराया गया। इसमें मुख्य रूप से पांच स्थानों पर मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट किया गया, लेकिन बुधवार को हुई मॉक ड्रिल से साफ जाहिर होता है कि हापुड़ को अभी आपातकाल के लिए 60 फीसदी ओर तैयार रहने की जरूरत है। क्योंकि कई जगह सायरन ने धोखा दे दिया तो कहीं सायरन की रेंज काफी कम रही। ऐसे में पूरा शहर ही कवर नहीं हो पाया। उधर लोगों में जागरूकता की कमी के चलते बड़े शोरूम और बाजार लाइटों से जगमगाते रहे। अगर इस स्थिति में आपातकाल होता है तो सुरक्षा में बड़ी चूक हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...