हाथरस, जून 25 -- आज से 50 साल पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिफारिश पर देश में लगाई गई थी इमरजेंसी। आपातकाल के समय जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर जबरन कराई गई थी पुरुषों की नसबंदी। कस्बा, देहात के लोकतंत्र सेनानियों के साझा की आपातकाल की यादें। सादाबाद। आपातकाल, भारतीय राजनीति इतिहास का काला धब्बा, जिसे पांच दशक पूरे हो चुके हैं लेकिन उसकी कड़वी यादें आज भी लोकतंत्र सेनानियों के जेहन में ताजा है। 25 जून 1975 की रात देश में आपातकाल लगा था। जो 21 मार्च 1977 तक रहा था। उस दौरान सरकार की मनमानी आज भी लोगों के रौंगटे खड़े कर देती है। जगह जगह बने जेलखाने, जबरन नसबंदी, लोगों की गिरफ्तारी, आजादी पर पाबंदी लोग भूल नहीं पाते। इस दौरान रात में लोग आपातकाल के विरोध में पोस्टर और दीवारों पर नारे लिखते थे। रातभर पुलिस दबिश देती थी। क्षेत्र के...