मुंगेर, जून 26 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जयप्रकाश आंदोलन की 51 वीं वर्षगांठ पर छात्र आंदोलन का केंद्र रहे पूरब बाजार स्थित विनोबा आश्रम में बुधवार को जेपी सेनानियों का प्रमंडलीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जेपी सेनानी पूर्व प्रमुख महेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता एवं डॉ अरविंद कुमार झा के संचालन में आयोजित आपातकाल की विभीषिका एवं आगे की राह विषय पर वक्ताओं ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किए। सम्मेलन के मुख्य अतिथि और जेपी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि कांग्रेस के जन विरोधी नीति के खिलाफ देश में आंदोलन एवं प्रदर्शन हुआ। 25 वर्षों तक कांग्रेस की मजबूत हुकूमत रही लेकिन सत्ता के परिवर्तन की लड़ाई बिहार से ही शुरू हुई। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते कहा कि सरकारी एजेंसियों का आपातकाल के दौरान दुर...