नवादा, जून 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्रिगेड के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जेपी चौक स्थित लोकनायक जय प्रकाश की प्रतिमा के पास मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा कि आपातकाल के काले दिन को भारत का नागरिक आज तक नहीं भूला है। मौके पर मनीष कुमार सिन्हा ने यह भी कहा कि 25 जून 1975 को लोकनायक जय प्रकाश नारायण के आंदोलन से भयभीत हो कर तत्कालीन इंदिरा गांधी की सरकार ने आपातकाल की घोषणा की थी। छात्रों के आंदोलन, जिसका नेतृत्व जेपी कर रहे थे, को कुचला गया था। जेपी ने देश में प्राप्त भ्रष्टाचार बेरोजगार तानाशाही के खिलाफ इस आंदोलन का नेतृत्व किया था। आंदोलन पूरे देश में आग की तरह फैल गयी थी। इस आंदोलन ने तत्कालीन सरकार की चूलें हिल...