पूर्णिया, जून 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25 जून को आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय वनभाग पूर्णिया में आयोजित होगा। इस गोष्ठी का उद्देश्य 1975 में लगाए गए आपातकाल की विभीषिका, लोकतंत्र पर हुए हमलों और भारतीय जनसंघ से लेकर भाजपा तक के संघर्ष एवं बलिदान की गाथा को जनमानस तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता डा. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष करेंगे। इस मौके पर जिले के वरिष्ठ नेता, बुद्धिजीवी, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...