गोपालगंज, जून 25 -- वित्त राज्य मंत्री बोले -कांग्रेस ने संविधान की हत्या की, अब उसी की दुहाई देती है मिथिलेश तिवारी ने कांग्रेस पर दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर बुधवार को भाजपा द्वारा जिला परिषद सभागार में 'संविधान की हत्या दिवस के रूप में एक सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आपातकाल के दौरान जेल गए जेपी सेनानियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सेमिनार को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि 25 जून 1975 भारतीय लोकतंत्र का काला दिन था, जब इंदिरा गांधी ने संविधान का गला घोंट दिया। उन्होंने कांग्रेस पर तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी सोच का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी जेब में संविधान लेकर घूमते हैं, जबकि उनकी पार्टी ने ही संविधान की हत्या क...