नई दिल्ली, जून 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में मशाल यात्रा निकाला। यह यात्रा रामजस कॉलेज से आरंभ हुई तथा कला संकाय, दौलत राम कॉलेज,श्रीराम कॉलेज एवं विधि संकाय से होते हुए क्रांति चौक पर जाकर संपन्न हुई। इस अवसर पर एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि आपातकाल केवल असहनीय यातनाओं या मानवाधिकारों के उल्लंघन की स्मृति भर नहीं है, बल्कि यह भारतीय लोकतंत्र की मूल आत्मा को रौंदने एवं भारत की वैश्विक छवि को धूमिल करने का अध्याय भी है। विद्यार्थी परिषद ने सदा आपातकाल का विरोध किया है एवं उसकी स्मृतियों को जनमानस के समक्ष लाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए हैं। आज की मशाल यात्रा उसी क्रम का एक सशक्त प्रयास है, जिसके माध्यम से ...