चतरा, जून 25 -- चतरा, प्रतिनिधि। भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को आपातकाल पर सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता और संचालन जिला महामंत्री मिथिलेश गुप्ता ने की। प्रदेश महामंत्री सह राज्य सभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि 1975 की सुबह आपातकाल लगाने की घोषणा ने देश को झकझोर दिया था। आपातकाल के लिए कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि 25 जून 1975 की सुबह आपातकाल लगाने की घोषणा रेडियों से की गई थी। 25 और 26 जून की मध्यरात्रि इमरजेंसी के आदेश पर राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद दस्तखत कर चुके थे। इसके साथ ही देश में आपातकाल लागू हो चुका था। आपातकाल की 50वीं बरसी आज मनाया गया है। आपातकाल पर कांग्रेस को घेरने के लिए बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस भी की। सिमरिया विधायक कुमार उज्वल ने कहा कि पार्टी आपातकाल की 50वीं ...