अंबेडकर नगर, अप्रैल 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। लोकतंत्र सेनानियों की मासिक बैठक संगठन जिलाध्यक्ष राम शंकर गुप्त की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लोकतंत्र सेनानियों ने आगामी 25 जून को आपातकाल की बरसी पर जुलूस निकालने की रणनीति बनाई। लोकतंत्र सेनानियों ने एकमत से यह प्रस्ताव पारित किया। बैठक में जिलाध्यक्ष राम शंकर गुप्त ने कहा कि 25 जून 1975 को अर्धरात्रि में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपात लगाया था। उस दिन पूरे देश के अंदर काला दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष जिले की मुख्य सड़कों से होते हुए काला दिवस पर भ्रमण किया जाएगा और इमरजेंसी के बारे में लोगों को बताया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ी आपात काल तथा इंदिरा गांधी के कारनामों के बारे में याद करे। बैठक में राम प्रकाश यादव, जगदेव वर्मा, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, मग्घूराम विमल, राम केवल मौर...