अमरोहा, जून 25 -- नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि आपातकाल की पृष्ठभूमि से देश आज भी कलंकित है। उन्होंने आपातकाल पर कांग्रेस की भूमिका पर जमकर निशाना साधा। बुधवार को स्थानीय पालिका कार्यालय परिसर में आपातकाल की 50वीं बरसी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपातकाल की पृष्ठभूमि में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चुनाव को लेकर विवाद था। आपातकाल देश के इतिहास में एक कलंक बनकर रह गया। इस दौरान ईओ अवधेश कुमार वर्मा, सभासद राजू बादशाह, पूर्व सभासद राजेंद्र कुमार, मधुसूदन गोयल, शैंकी अग्रवाल, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, ब्लॉक मुख्यालय पर भी आपातकाल दिवस का आयोजन किया गया। यहां लोकतंत्र सेनानी राजपाल सिंह निवासी गांव मोहम्मदपुर पट्टी का स्वागत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान बीडीओ नरें...