हापुड़, जून 25 -- क्षेत्र में वन विभाग की लापरवाही और उदासीनता के चलते अवैध रूप से पेड़ों की कटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गढ़, बहादुरगढ़ और सिंभावली क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों हरे-भरे पेड़ों का अब तक कटान हो चुका है। बावजूद इसके, जिम्मेदार महकमा इस पर रोक लगाने में सफल नहीं हो पाया है। पर्यावरणविद्ध सरदार राजेद्र सिंह का कहना है क्षेत्र में अवैध रूप से हरे भरे पेड़ों का कटान किया गया है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा है। कुछ मामलों में रिपोर्ट भी दर्ज हुईं, लेकिन नतीजा शून्य रहा। पेड़ों की कटाई का काम या तो रात के अंधेरे में किया जाता है या फिर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से खुलेआम। सिंभावली के आसपास स्थित जंगली इलाकों और बहादुरगढ़ मार्ग पर स्थित खेतों के चारों ओर लगे सागौन, शीशम और नीम जैसे बहुमूल्य पेड़ ...