आजमगढ़, जून 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को भाजपा की तरफ से नेहरू हाल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कहा कि आज जो लोग संविधान की कॉपी लेकर घूम रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि खुद की कुर्सी बचाने के लिए आपातकाल क्यों लगाया गया। उन्होंने कहा कि संजय गांधी जो उस समय किसी संवैधानिक पद पर नहीं थे, फिर भी वे किस अधिकार से देश के फैसले ले रहे थे। लाखों लोगों की जबरन नसबंदी क्यों कराई गई। यह इंदिरा गांधी की तानाशाही थी, जिसे देश पर इमरजेंसी के रूप में थोपा गया था। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए अपनी कुर्सी बचाने के लिए आपातकाल लगाया था। आपातकाल का मुख्य कारण इलाहाबाद हाई कोर्ट का एक फै...