नई दिल्ली, जून 25 -- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी दादी एवं भाजपा नेता दिवंगत विजयाराजे सिंधिया और आपातकाल का उल्लेख करते हुए बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। इसको लेकर कांग्रेस ने भी पलटवार किया। संचार मंत्री सिंधिया ने आपातकाल की बरसी पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विजयराराजे सिंधिया की प्रशंसा किए जाने का एक वीडियो 'एक्स पर साझा किया। सिंधिया ने 'एक्स पर पोस्ट किया कि मेरी पूज्य आजी अम्मा (दादी), राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने राजपथ त्याग कर लोकपथ की राह चुनी थी। आपातकाल के दिनों में भी लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए उन्होंने संघर्ष किया। उन्होंने दावा किया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उन्हें कई तरह की यातनाएं दी और अत्याचार किए। उनको जेल में भी डाला, लेकिन वह न झुकीं और न ही टूटीं। लोकतांत्रिक मूल्यों...