लखीसराय, मई 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आपातकालीन और आपदा से निपटने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग नजर आ रहा है। व्यापक मॉक ड्रिल जागरूकता की तैयारी की गई है। जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड, आपदा मित्र, आंगनबाड़ी सेविकाएं, टोला सेवक, तालिमी मरकज के सदस्य और शिक्षकगण सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा और अपातकालिन की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है। प्रशासन ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी थाने अपने-अपने क्षेत्रों में सायरन बजाकर लोगों को जागरूक करें और आपदा के समय अपनाए जाने वाले उपायों की जानकारी दें। आम लोगों को यह बताया जाएगा कि आपदा और अपातकालिन के समय उन्हें क्या करना चाहिए। पुलिस बल सायरन के माध्यम से जनता को सतर्क करने का कार्य करेगा। गौरतलब है कि...