बेगुसराय, फरवरी 12 -- सिंघौल, निज संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी में चतुर्थ तिमाही की ऑनसाइट-कम-ऑफसाइट आपदा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन मंगलवार को किया गया। वैधानिक दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन के समन्वय से वार्षिक रूप से ऑनसाइट-कम-ऑफसाइट डिजास्टर ड्रिल का आयोजन किया जाता है। इस अभ्यास के अंतर्गत परिदृश्य के रूप में क्रूड टैंक टी के-502 से बैरो पिट में तेल रिसाव और पूल फायर की स्थिति को लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचा। स्थिति की गंभीरता का आकलन करने के पश्चात, आपातकालीन प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन योजना (ईआरडीएमपी) को लागू किया गया। ड्रिल अपराह्न 3.00 बजे प्रारंभ की गई। लेवल 1 (प्रमुख आग) का सायरन 03:12 बजे बजा जब स्थिति पहले प्रयास द्वारा नियंत्रित नहीं की जा सकी। इसके बाद स्थिति में और वृद्धि हो...