रिषिकेष, मई 27 -- जिलाधिकारी पौड़ी ने सोमवार रात यमकेश्वर क्षेत्र के बीनक स्थित 108 एम्बुलेंस स्टैंडिंग प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एम्बुलेंस चालक और ईएमटी टीम मौके पर मिली। जिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों से 108 सेवा के संबंध में फीडबैक भी लिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में 108 के अन्य स्टैंडिंग प्वाइंट्स नीलकंठ, पीपलकोटी, यमकेश्वर और गेंडखाल में भी एम्बुलेंस सेवाएं सुचारु रूप से क्रियाशील पाई गईं। यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम तोली निवासी कुलदीप पंवार की बीती शुक्रवार नीलकंठ क्षेत्र में दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। दोपहिया वाहन पार्किंग के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर के कारण घायल हुए कुलदीप को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भर्ती गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना को गंभी...