मुजफ्फर नगर, मई 7 -- केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देश पर युद्ध के दौरान आपातकालीन स्थिति में बचने के लिए ब्लैक आउट ऑपरेशन का अभ्यास किया गया। इस दौरान शहर से लेकर गांव तक 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट ऑपरेशन का असर देखने को मिला है। सायरन बजते ही प्रतिष्ठानों से लेकर घरों तक की लाइटें बंद होने से चारों तरफ अंधेरा छा गया। बुधवार शाम को मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान हमले जैसी आपातकालीन स्थिति में बचने के लिए लोगों को किस तरह से बचाव करना है, इसके उपाय पुलिस प्रशासन द्वारा बताए गए हैं। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया की मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैक आउट ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों मे बचाव के लिए लोगों को तैयार करना है। सायरन बजते ही शिव चौक, महावीर चौक, मालवीय चौक सहित पूरे शहर में अंधेरा छा गया। मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैक आउट का असर देह...