देवरिया, मई 10 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। एसबीटी पब्लिक स्कूल विशुनपुरा बखरा में छात्र छात्राओं को आपात काल के दौरान होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को पूर्वाभ्यास कराया गया। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन एमएन त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल चल रहा है , इस स्थिति में भारत सरकार ने भी सूचना जारी की है कि सभी देशवासियों को आने वाली परिस्थिति की जानकारी होनी चाहिए तथा स्वयं को सुरक्षित करना चाहिए। इसी क्रम में छात्र छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालय में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आपातकालीन तैयारी योजना की समीक्षा करना और मानक संचालन प्रक्रिया का मूल्यांकन करना है, ताकि संबंधित व्यक्ति जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने ...