भदोही, जनवरी 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। पुलिसलाइन मैदान में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और पराक्रम दिवस पर शुक्रवार देर शाम आपातकालीन परिस्थितियों से बचाव को सिविल डिफेंस मॉकड्रिल का आयोजन हुआ। इसमें इमरजेंसी के वक्त कैसे बचा जाए और क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसको लेकर नागरिकों को अभ्यास कराते हुए जागरूक किया गया। मैदान में सायरन बजते ही आपातकालीन टीम की सक्रियता बढ़ गई। आग और जल रहे सिलेंडर को बुझाने के साथ ही घायलों को कैसे प्राथमिक उपचार की सुविधा मुहैया की जाए इसका अभ्यास किया गया। मॉकड्रिल अभ्यास का निरीक्षण देर शाम डीएम शैलेश कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान डीएम ने कहा कि आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनानायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस थे। भारत मां के वीर सपूतों का त्याग और बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। व...