मधुबनी, दिसम्बर 19 -- मधुबनी, विधि संवाददाता । भूकंप अग्निकांड व बाढ़ जैसे आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए गुरुवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों में मॉकड्रिल हुआ। जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करने के उद्देश्य से मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों एवं एसडीआरएफ टीम के सहयोग से यह मॉकड्रिल बेनीपट्टी तथा उच्च विद्यालय भौर पंडौल में आयोजित की गई। इस मॉकड्रिल में मुख्य रूप से भूकंप, अग्निकांड, बाढ़ तथा अन्य आपातकालीन स्थितियों से बचाव एवं राहत कार्यों का अभ्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित लोगों तथा छात्र-छात्राओं को आवश्यक सुरक्षा प्रशिक्षण भी दिया गया। एसडीआरएफ अवर निरीक्षक दीपक थापा ने बताया कि इस प्रकार के अभ्यास से आपदा प्रबंधन क्षमता में वृद्धि होती ...