भभुआ, जून 24 -- बद्री बाबू को बक्सर जेल के सेल में और पुत्र चंद्रप्रकाश को वार्ड में रखा गया स्वतंत्रता सेनानी पिता को ढाई साल बाद छोड़ा, पुत्र को दो बार भेजा था जेल (आपातकाल) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। आपातकाल के दौरान सिर्फ आंदोलनकारी छात्र ही नहीं, देश को आजाद कराने की लड़ाई लड़नेवाले स्वतंत्रता सेनानी तक को जेल भेजा गया। ऐसे लोगों में भभुआ शहर के बद्री प्रसाद आर्य शामिल थे। सिर्फ बद्री बाबू ही नहीं इनके पुत्र चंद्रप्रकाश आर्य को भी गिरफ्तार कर दो बार जेल भेजा गया। चंद्र प्रकाश ने बताया कि उनके पिताजी को घर से 7 जुलाई 1974 को मीसा के तहत बक्सर जेल भेजा गया। बद्री बाबू सेल में रखे। इनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकूमदेव नारायण यादव, आनंद मार्ग के प्रमुख केशवानंद अवधूत जेल में बंद किए गए थे। पूछने प...