एटा, अक्टूबर 17 -- शुक्रवार को दो महिलाओं की आपस मे कहासुनी हो गयी। इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने बाद इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना जैथरा के गांव नगला सुमिरति निवासी शिवानी पत्नी विनोद तथा मुन्नी देवी पत्नी मुकेश जो पारिवारिक रिश्ते में आपस मे देवरानी व जेठानी लगती है। दोनों में घरेलू क्लेश को लेकर वाद विवाद हो गया। इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि पहले देवरानी शिवानी ने जहर खाया उसके बाद डर की वजह से जेठानी मुन्नी देवी ने भी जहर खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ते देख उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्तिथि गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एक माह पूर्व अपने मायके आयी महिला को बुलाने आए उसके पति से कहा सुनी ...