सिद्धार्थ, जून 29 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम डॉ.राजा गणपति आर व एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने मोहर्रम, सावन माह व कावड़ यात्रा के दृष्टिगत डुमरियागंज थाना क्षेत्र के हल्लौर गांव, चौखड़ा में स्थित मंदिर-मस्जिद व अन्य संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने आपस में सौहार्द बनाए रखने व आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। अफसरों ने हल्लौर में स्थित इमामबाड़ा, जुलूस मार्ग, कर्बला स्थलों व अन्य संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि नई परम्परा न अपनाएं। ताजिया की ऊंचाई मानक के अनुरूप रखें। इसके साथ ही साफ-सफाई व्यस्था कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। ताजिया जुलूस, महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। साथ ही स्वयं भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए निर्देशित किया।...