सीवान, अक्टूबर 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक महकमे में तैयारी जोर पकड़ती जा रही है। तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न निर्वाचन संबंधी कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई। सभी सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक के संयुक्त पर्यवेक्षण में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश व एसपी मनोज कुमार तिवारी की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रेक्षकों ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। साथ ही, निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहि...