छपरा, सितम्बर 11 -- सभी कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी ने की अहम बैठक विधानसभा के हिसाब से अलग-अलग जगहों पर बनाया जाएगा डिस्पैच सेंटर न्यूमेरिक 10 विधानसभा क्षेत्र में होना है चुनाव छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में विधानसभा चुनाव को भय वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से इलेक्शन मोड में है।इसी कड़ी में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी और कोषांगों के नोडल पदाधिकारी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी से अबतक की गयी उनकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने स्तर पर कोषांगों का गठन कर लें। जिसमें आरओ सेल, नाम...