मऊ, मार्च 7 -- मुहम्मदाबाद गोहना। रमजान एवं होलिका दहन, होली पर्व को लेकर गुरुवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे ने पर्व को आपस में मिल-जुलकर मनाने पर जोर दिया। कहा कि पर्व हमें एक दूसरे के जोड़ने के लिए होता है। निर्धारित समय के बाद एक दूसरे पर रंग न डालने की अपील किया। साथ ही जुलूस के दौरान डीजे पर अश्लील गाने नहीं बजाने की चेतावनी दी। कहा कि नमाज मस्जिदों के अंदर पढ़ी जाए। सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाए, इसका विशेष ध्यान दें। रंगों के त्यौहार के दिन जो समय निर्धारित है, उसके समय का पालन करें। बेवजह किसी के ऊपर रंग ना डालें। शराब पीकर त्यौहार के दिन वाहन न चलाएं। इस मौके पर कुछ लोगों ने रास्ते का विवाद होने वाले होली दहन की समस्या को भी प्रशासन के समक्ष रखा। जिस पर लोगों ने टीम भेजकर मामले...