हरिद्वार, अगस्त 11 -- पथरी, संवाददाता। घिससुपुरा व इब्राहिमपुर में पुरानी रंजिश को लेकर छींटाकशी के बाद दो पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगो को समझाने का प्रयास किया मगर दोनों पक्ष नही माने। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया है। पुलिस के अनुसार रविवार देरशाम को गांव इब्राहिमपुर व घिससुपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर छीटाकसी में झगड़ा कर रहे थे धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ गया ओर दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए। दोनों पक्षों में गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच थाना पथरी को सूचना मिली कि घिससुपुरा गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस दोनों गांव में तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से झगड़े को शांत कराने ...