गिरडीह, नवम्बर 4 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा गांव में दो पक्ष के लोग आपस में उलझ पड़े। घटना 29 अक्तूबर की है। सोमवार को दोनों पक्षों ने जमुआ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पहले पक्ष की गोविंदपुरा निवासी कलावती देवी ने पड़ोसी गांव बसखारो निवासी सिकंदर साव सहित अन्य लोगों पर तथा दूसरे पक्ष के सिकंदर साव ने कलावती देवी, सिकंदर वर्मा सहित अन्य पर मारपीट, छिनतई सहित अन्य आरोप लगाया है। कलावती देवी के अनुसार रात में उसके घर के सामने सिकंदर साव, उमेश राम, दिवाकर पांडेय स्कॉर्पियो वाहन से आए और हॉर्न बजाने लगे। वह दरवाजा खोली और उनसे काम पूछा तो वे गाड़ी से उतर आए। आरोप है कि तीनों ने मिलकर गलत नीयत से उसे पकड़ लिया। उसने विरोध किया तो हल्ला सुनकर उसका पति सिकंदर वर्मा वहां आया तो उसके साथ मारपीट कर दी। भागकर ...