जौनपुर, जनवरी 16 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित जूनियर हाईस्कूल गौरा के पास गुरुवार को निरंकारी मिशन ने विशाल सत्संग का आयोजन किया। इस सत्संग को हिमाचल प्रदेश से आए केंद्रीय ज्ञान प्रचारक अशोक शास्त्री ने संबोधित किया। कहा कि आपस में प्यार मोहब्बत जमाने से गायब होता जा रहा है। जिससे घर और समाज टूटता जा रहा है। जात पात ऊंच नीच में लोग उलझे हुए हैं। सत्संग के माध्यम से संत महात्मा लोगों को आपस में भाईचारे और प्रेम का संदेश देने का काम कर रहे हैं। सत्संग समारोह के समापन पर शाम को विशाल लंगर का भी आयोजन रहा। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम संयोजक लालमन मुखी और हवलदार ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डा. राजेश, उदय नारायण जैसवारा, रमाशंकर मुखी, डा. पाचू सोनकर, अशोक, राम...