रामपुर, मई 15 -- हड़ताल के बावजूद न्यायिक कार्य करने पर एसडीएम कोर्ट के अंदर वकीलों में आपस में नाेकझोंक हो गई। लेकिन थोड़ी ही देर में अधिकारियों के खिलाफ अधिवक्ता एकता का जुलूस निकाला। दफ्तर और कोर्ट में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। साथ ही कहा कि हड़ताल भेजने के बाद कोर्ट नहीं लगनी चाहिए थी। आरके दफ्तर से जुड़ी समस्याओं को लेकर बुधवार को बार एसोसिएशन ने न्यायिक हड़ताल कर दी थी। बताया जा रहा है कि जिन अधिवक्ता की सिफारिश पर हड़ताल भेजी गई थी, वह खुद ही अपनी फाइल लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंच गए। इस पर दूसरे वकीलों ने एतराज जताया तो आपस में नोकझोंक हो गई। इससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। तत्काल बैठक बुलाई गई और वकील अधिकारियों के खिलाफ उतर आए। उन्होंने भ्रष्टाचार बंद करो और अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारों के जुलूस निकाला। एक नायब तहसीलदार के ...