देवरिया, फरवरी 2 -- गौरीबाजार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गौरीबाजार में आपस में टकराई दो बाइकें तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक की चपेट में आ गईं। एक बाइक पर सवार दो युवक, दूसरी बाइक पर सवार दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि ट्रक का पहिए दोनों महिलाओं के पैरों पर चढ़ गया। बाइक सवार घायलों को आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। गौरीबाजार के सोहसा निवासी अमित कुमार रविवार को दोपहर में बाइक से गौरीबाजार आ रहे थे। बाइक के पीछे दो परिवार की दो महिलाएं रागिनी व ममता बैठी थी। गौरीबाजार-हाटा मार्ग पर रामपुर के समीप पीछे से आ रही बाइक इनकी बाइक से टकरा जाने से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। उसी दौरान गौरीबाजार के तरफ से तेज रफ्तार में आ रह ट्रक सड़क पर गिरी बाइक पर चढ़ गया। इस हादसे में एक बाइक पर सवार अमित कुमार, रागिनी व म...