दुमका, अक्टूबर 15 -- गोपीकांदर। गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे मुख्य सड़क पर कारुडीह मोड़ के पास चार बड़ी वाहन आपस में टकरा गई। इस घटना में दो वाहन का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं दो वाहन को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। 16 पहिया का कोयला लदा हाइवा वाहन जे एच 04 वाई 8850 आलूबेरा से दुमका जा रही थी। वहीं दुमका की ओर से बालू लदा तीन वाहन डब्लू बी 45 बी 8142, डब्लू बी 65 ई 3229 तथा एल पी ट्रक डब्लू बी 57ई 8567 पाकुड़ की ओर जा रही थी कि आगे चल रही वाहन ने कोयला लदा हाइवा वाहन को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों वाहन का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पीछे-पीछे आ रही बालू लदा दोनों वाहन पीछे से टकराने के वजह से दोनों वाहन का केबिन को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। घटना के बाद सभी वाहन का ड्राइवर एवं खलासी वाहन छोड़कर भ...