गंगापार, फरवरी 21 -- गुरुवार रात करीब एक बजे प्रयागराज मिर्जापुरर राजमार्ग गधियांव गांव के समीप आपस में श्रद्धालुओं की दो वाहनों में आमने सामने टक्कर हो गई। इस दौरान श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। इसी बीच गस्त पर निकले प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह मौके पर पहुंचे और रात में ही पुलिस भेजकर सड़क पर क्षतिग्रस्त खड़ी गाडियों को हटवाया। उड़ीसा के श्रद्दालु महाकुम्भ से वापस लौट रहे थे। सामने से आ रही दूसरी गाडी में भिड़ंत हो गई। जिससे कुछ देर के लिए वाहनों की कतार भी लग गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाडियों को हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...