हरिद्वार, जून 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी में दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। देररात मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाने कर प्रयास भी किया लेकिन दोनों आपस में झगड़ते रहे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर हिरासत में ले लिया। रानीपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शिवलोक कॉलोनी में दो व्यक्ति आपस में झगड़ा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी लेने पर पता चला कि दीपक और दिव्यांश, दोनों पुत्र बाबूराम निवासी जमालपुर खुर्द, आपस में गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे। पुलिस टीम ने जब दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं मानने पर कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...