रुडकी, मई 16 -- लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था प्रभावित कर रहे चार लोगों को पुलिस ने पकड़कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया है। गुरुवार देर शाम वसीम और समीम दो लोग खेड़ी खुर्द गांव में आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था प्रभावित कर रहे थे। इसके साथ-साथ नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर निवासी अखलाक और फुरकान अली दोनों व्यक्ति भी लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था प्रभावित कर रहे थे। पुलिस ने झगड़ा कर रहे इन लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। पुलिस चारों को पड़कर लक्सर कोतवाली ले आई। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथाण ने बताया कि आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे वसीम और समीम निवासी खेड़ी खुर्द और अखलाक अली और फुरकान अली निवासी सुल्तानपुर आदमपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी...