रुडकी, मई 20 -- सोमवार रात एक ग्रामीण ने रायसी पुलिस को सूचना दी कि पंडितपुरी गांव में दो लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी अपने साथ सिपाही प्रदीप कनौजिया व महेंद्र सिंह को लेकर मौके पर पहुंचे। आरोपी अंकुल पुत्र किरणपाल व अशोक पुत्र संग्राम को हिरासत में ले लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ शांतिभंग करने की धारा में कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...