किशनगंज, अगस्त 7 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि दो भाई आपस में झगड़ कर दोनो कीटनाशक दवा खाने की वजह से दोनों भाई को बुधवार कक किशनगंज सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला किशनगंज शहर से 10 किलोमीटर दूर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के पानजीपाड़ा की है। पीड़ित दोनों भाई के परिजनों ने बताया कि पांजीपाड़ा निवासी नसीरुद्दीन का 15 वर्षीय पुत्र और12 वर्षीय पुत्र बुधवार दोपहर को स्कूल से घर लौटते ही दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। दोनो भाइयों का आपस मे कहा सुनी के के दौरान दोनों भाइयों ने कीटनाशक दवाई खा लिया। इसकी जानकारी घर वालों को मिलने के साथ आनं-फानन में दोनो भाई को किशनगंज सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। सदर अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा देखने के बाद इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। टेढ़ागाछ जर्जर पथ को लेकर असंतोष सभा आयोजित बुधवा...