पलामू, अप्रैल 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल पलामू छात्र संघ (आपसू) का प्रतिनिधिमंडल एनपीयू के कुलपति डॉ दीनेश प्रसाद सिंह का स्वागत करते हुए नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में एनपीयू एवं संबद्ध कॉलेजों के विभिन्न विषयों के टॉपर्स को विश्वविद्यालय और अन्य कॉलेजों में अध्यापन की अनुमती देने पर विचार करने, सभी वोकेशनल कोर्स के लिए विश्वविद्यालय परिसर में ही शिक्षण की व्यवस्था करने,मास्टर रूटीन एवं गूगल पैटर्न पर सभी कॉलेजों में टाइम टेबल प्रकाशित करने, एक केंद्रीकृत परीक्षा कैलेंडर जारी करने,कॉलेज के प्राचार्यो द्वारा विद्यार्थियों के प्रति अनुचित व्यवहार, अनुशासनात्मक धमकियों एवं परीक्षा में अनुचित अंक दिये जाने की घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराने, विद्यार्थियों के लिए आईकार्ड अनिवार्य करने, विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में स्थापित...