मैनपुरी, फरवरी 4 -- आगामी त्योहारो को लेकर कोतवाली में क्राइम इंस्पेक्टर रामजीमल धाकड़ की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। नगर के वक्ताओं ने आगामी त्योहारों की समरसता को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने वक्तव्य दिए। व्यापारी मंडल के अध्यक्ष नितिन उमेश वर्मा व संजय सनातनी ने कहा कि कस्बा में त्यौहार आपस में व्यावहारिकता व सामाजिकता के हिसाब से मना लिए जाते हैं। प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहता है। इंस्पेक्टर क्राइम रामजीमल धाकड़ ने बताया कि प्रशासन को कार्यक्रम के आयोजन से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक काफी जिम्मेदारियां रहती हैं। ऐसे में आप लोग सभी मिलकर सद्भाव तरीके से अपने-अपने कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाएं। प्रशासन लगातार आप सभी लोगों की सहयोग के लिए मौजूद रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...