अररिया, मार्च 12 -- जोगबनी थाना परिसर होली को लेकर शांति समिति की हुई बैठक बैठक में कई गणमान्य लोगों ने लिया भाग जोगबनी, हि.प्र.। होली के त्योहार को लेकर मंगलवार को जोगबनी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने किया। बैठक में मुख्य रूप से रमजान माह में शुक्रवार के दिन पड़ने वाली होली के त्योहार पर किसी भी प्रकार की विकट स्थिति से निबटने पर चर्चा की गईं। मौके पर थानाध्यक्ष के द्वारा समाज में लोगों से आपसी सौहार्द एवं शांति के साथ त्योहार मनाए जाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने क्षेत्र जनप्रतिनिधि समेत समाज के प्रमुख लोगों से माहौल पर नजर बनाए रखने के साथ ऐसे असामाजिक तत्व जो माहौल को बिगाड़ सकते हैं उन पर नजर रखने की अपील की। साथ ही पुलिस को सहयोग करने की बात कही। मौके पर मुख्य पार्षद रानी ...