गंगापार, मार्च 5 -- लालगोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। होली व रमजान पर्व के मद्देनजर नजर स्थानीय पुलिस चौकी प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी सोरांव हीरालाल सैनी ने किया। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। होली दहन स्थल के ऊपर से गुजरे वायर को होलिका दहन से पूर्व हटाने का निर्देश दिया। निंदूरा स्थित विवादित होलिका दहन स्थल को लेकर उप जिला अधिकारी ने कहा कि इस बार होलिका दहन उसी स्थल पर होगा। त्योहार बाद इस समस्या का समाधान किया जाएगा। बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों की सहमति से होली त्यौहार पर पड़ने वाले जुम्मे की नमाज के वक्त 12 से 2 के बीच लाउडस्पीकर बंद रखने के लिए आग्रह किया। वहीं नवाबगंज थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा ने कहां की आपकी सेवा के लिए प...