किशनगंज, सितम्बर 22 -- किशनगंज। संवाददाता दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर रविवार को आदर्श थाना भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। मौके पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार, बीडीओ परमवीर कुमार, सीओ राहुल कुमार,सदर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीपीओ वन श्री कुमार ने कहा कि यहां के लोग शांतिप्रिय है।अन्य पर्वो की भांति दुर्गा पूजा का त्योहार भी यहां के लोग मिल जुल कर मनाएंगे।ऐसा उन्हें विश्वास है। पूजा को लेकर मंदिर कमिटी के लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।एसडीपीओ ने कहा कि पर्व के दौरान भीड़ वाले जगहों पूजा पंडालों में पटाखे जलाने से परहेज करें।इ...