सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- बानो, प्रतिनिधि। थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मानव मयंक ने की। बैठक में बैठक में त्योहारों को शांति और सद्भाव के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण, पटाखों के संबंध में नियम लागू करने और घाटों की सफाई साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने तथा त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर पदाधिकारियो ने आपसी प्रेम और भाईचारे के माहौल में पर्व मनाने की अपील की। मौके पर इंस्पेक्टर रामानुज वर्मा, जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, विश्वनाथ बड़ाइक, सीता कुमारी, कृपा हेमरोम सहित शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...