लातेहार, मार्च 12 -- बेतला,प्रतिनिधि। बरवाडीह के थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने शांति और आपसी सौहार्द के माहौल में रंगोत्सव का होली पर्व मनाने की लोगों से अपील की है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि होली के नाम पर हुड़दंग मचाने वाले और किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों की खैर नहीं होगी। पकड़े जाने पर वैसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा। थाना प्रभारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुधवार को बेतला आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...