लातेहार, जुलाई 6 -- बेतला, प्रतिनिधि। त्योहार मनाने को लेकर वर्तमान समय में जहां आज भी हिन्दू-मुस्लिम के बीच कई तरह के मतभेद हैं। वहीं बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत अंतर्गत कोलपुरवा ग्राम के हिंदुओं का ताजिया पूरे पलामू प्रमंडल में आज भी विख्यात है। इसबारे में मुख्य ताजियादार तपेश्वर और राजनाथ सिंह ने बताया कि चार पीढ़ी पूर्व मुहर्रम के महीने में उनके पूर्वजों बौध सिंह,बोधा सिंह और दशरथ सिंह को भूमि विवाद के एक मामले में कोर्ट से डिक्री मिली थी। तभी से अपने पूर्वजों के मन्नत के मुताबिक वे पीढ़ी दर पीढ़ी जीत का प्रतीक मुहर्रम का पर्व मुस्लिम रिति-रिवाज के मुताबिक लगातार मनाते आ रहे हैं। दोनों ने ताजिया रखने में किसी मुस्लिम या अन्य सामाजिक संगठन द्वारा आर्थिक मदद मिलने की बात से सीधा इनकार किया और सिर्फ अपने परिजनों के सहयोग से मुहर्रम मन...