सहारनपुर, अप्रैल 10 -- देवबंद। अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांफ्रेंस उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अनवर सईद ने कहा कि त्योहार आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हैं और भाईचारे को मजबूत करते हैं। इसलिए त्योहारों के अवसर पर सामूहिक आयोजनों का होना बेहद जरुरी है। बनारसी दास मार्केट में आयोजित ईद मिलन समारोह में डॉ. अनवर सईद ने कहा कि त्योहारों ने हमेशा से प्यार मोहब्बत का संदेश दिया है। कहा कि हमारा मुल्क परंपराओं का देश है, इसमें सभी मिलजुलकर त्योहार मनाते हैं। उन्होंने यूनानी चिकित्सा पद्धति पर कहा कि यूनानी पद्धति के विकास, शिक्षण और चिकित्सकों के हितों के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इस दौरान डॉ. अनवर सईद, बोर्ड ऑफ आयुर्वेदिक एवं यूनानी तिब्बी सिस्टम ऑफ मेडिसिन लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद शर्मा ने पल्स डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन भी किया...