सिद्धार्थ, अक्टूबर 14 -- बढ़नी। आगामी त्योहारों को लेकर ढेबरुआ थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में लक्ष्मी प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजक, डीजे संचालक, मूर्तिकार सहित दोनों समुदायों के धर्मगुरु उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष ने सभी से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, इसलिए किसी भी तरह की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने डीजे संचालकों को निर्धारित समय और ध्वनि सीमा का पालन करने, प्रतिमा विसर्जन में प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने व आपसी समन्वय से त्योहार को सफल बनाने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...