चंदौली, अगस्त 14 -- चंदौली। स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी के दृष्टिगत जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को सदर कोतवाली सहित विभिन्न थानों में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। वहीं त्यौहार के दौरान जुलूस, भीड़भाड़ एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। थाना प्रभारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। अफवाहों पर ध्यान न देने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने पर भी जोर दिया। सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह ने हिदायत दिया कि यदि किसी ने भी कानून एवं माहौल बिगाड़ने की कोशिश किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर धर्म गुरु एवं संभ्रांत नागिरक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...