लातेहार, अप्रैल 9 -- बेतला, प्रतिनिधि। रामनवमी का पर्व शांति और आपसी सौहार्द के माहौल में संपन्न होने पर बरवाडीह के बीडीओ रेशमा रेखा मिंज,सीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ भरत राम,पुलिस इंस्पेक्टर अशोक सिंह और थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने लोगों को हार्दिक बधाई दी है। वहीं सीओ मनोज कुमार ने बरवाडीह प्रखंड को न सिर्फ लातेहार जिले का, बल्कि पूरे पलामू प्रमंडल स्तर पर आपसी एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द का मिसाल बताया। सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करने में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों,समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों और जनता का अहम सहयोग रहा है। इसलिए सभी निश्चिंत रुप से बधाई के पात्र हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...