सहरसा, अप्रैल 7 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर में कड़ी प्रशासनिक चौकसी के बीच राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। शोभायात्रा यात्रा को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी। शांतिपूर्ण शोभायात्रा संपन्न हो जाने से अनुमंडल प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वही दूसरी तरफ रविवार को संपूर्ण शोभायात्रा यात्रा पथ जय श्री राम के गगनभेदी जयघोष से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया था। शोभायात्रा में हिंदु-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल भी देखने को मिली। महारस स्थित प्रसिद्ध कात्यानी स्थान मंदिर परिसर से निकली शोभा यात्रा में शामिल हाथों में भगवा ध्वज लिये क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आये काफी संख्या में बाइक एवं चार पहिया वाहन सवार सहित पांव पैदल लोगों ने भ्रमण किया। शोभा यात्रा को देखने क...